Hajipur :-सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ में धूमधाम से होली का आयोजन किया गया जिसमें आम लोगों के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री एवं एमएलसी भी शामिल हुए.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित सिंह एवं एमएलसी संजय सिंह सोनपुर पहुंचे थे,जहां पर ऐतिहासिक मंदिर हरिहरनाथ के कैंपस में बैठकर सभी जमकर होली गाते हुए नजर आए तो एक दूसरे को गुलाल लगाते दिखे,वही मंदिर समिति के तमाम लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.जदयू एमएलसी संजय सिंह के द्वारा बाबा हरिहरनाथ मंदिर में होली खेली.
बताते चलें कि सोनपुर हरिहरनाथ कैंपस में होली खेलने का परंपरा वर्षों से चलती आ रही है जिसमें आसपास के जिला के लोग एवं पटना से सोनपुर पहुंचकर बाबा के शरण में पूजा पाठ करते हैं और होली के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। सोनपुर में होली का कार्यक्रम भव्य तरीके से हरिहरनाथ न्यास समिति के लोगों के द्वारा आयोजित किया जाता है। आज के दिन बाबा हरिहरनाथ में बाबा पर पूजा पाठ करने के बाद लोग पहले गुलाल चढ़ाते हैं। इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाते हैं। गौरी-महेश की होली पर आधारित गीत कनक शिखर पर खेलत होली गौरी-महेश, किनके हाथ कनक पिचकारी किनके हाथ अबीर गाकर माहौल को सप्तरंगी बना दिया। उनके होली गीत फागुन के बा मस्त महीना, आगराईल धरती गगनवा गीत पर भी लोगों की खूब वाह-वाही मिली।बता दें सुबह ब्रह्ममूहूर्त में सर्वप्रथम नित्य श्रृंगार, मंगला आरती एवं रुद्राभिषेक के उपरांत मंदिर के पंडा-पुजारियों का जत्था कमल, हरसिंगार, गेंदा, गुलाब सहित अनेक प्रकार के फूलों को बाबा हरिहरनाथ पर अर्पित करते हुए होली का शुभारंभ किया।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट