Patna :- देशभर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है, बिहार समेत कई इलाकों में यह होली इस बार दो दिन आज और कल मनाई जा रही है. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई राजनेताओं ने होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर होली की बधाई देते हुए लिखा कि -
आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं।मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिल-जुलकर खुशियाँ बाँटते हैं।मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने लिखा
रंग नौकरी का, उन्नति और सद्भाव का
रंग रोज़गार का, विकास और बदलाव का!
नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो,
खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो!
यह होली आपके जीवन में सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे। बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे। रंगों के रंगीन पर्व के शुभ अवसर पर आप सबों का जीवन ख़ुशमय और सुखमय रंगो से सदा रंगा रहे। इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बताते चलने कि करीब 64 साल बाद होली और रमजान को लेकर जुम्मे की नमाज एक दिन ही पड़ी है. इस वजह से देश भर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों ने शांति और खुशी के साथ त्योहार को मनाने की अपील की है, वहीं कई राजनेताओं के कड़वे बोल की वजह से होली और रमजान को लेकर बयान बाजी हो रही है.