Patna :- बिहार में दो दिनों की होली मनाई जा रही है पहले दिन 14 मार्च को जहां अधिकांश राजनेताओं ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई, लाल यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को टीका लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.वहीं ग्रामीण इलाकों में आज विशेष रूप से होली मनाई जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में कीचड़ से होली की शुरुआत होती है, गांव के युवा टोली बनाकर कीचड़ से होली खेलते हैं, उसके बाद दोपहर में रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई एक दूसरे को देते हैं. इस दौरान घर में हुआ पकवान एवं अन्य स्वादिष्ट मिठाइयां बनाई जाती है और एक दूसरे को खिलाई जाती है. अधिकांश इलाकों में होली के इस त्यौहार में दूसरे धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं.
बताते चल रहे हैं कि इस बार होली और रमजान एक साथ आई है, इसलिए सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और समाज में किसी प्रकार का तनाव ना फैले.