Danapur :- पटना जिले के नौबतपुर में अपराधियों ने खून की होली खेली है, घर के बाहर बैठे चाचा और उनके दो भतीजे को एक साथ गोली मार दी जिसमें चाचा की मौत हो गई है जबकि दोनो भतीजा जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टगरेला गांव में होलिका दहन से ठीक पहले उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर बैठे चाचा-भतीजों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
परिजनों ने बताया कि ललन यादव अपने दो भतीजों, प्रेम जीत कुमार और प्रेम कुमार के साथ घर के बाहर बैठे थे। तभी अचानक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने तीनों पर गोलियां चला दीं.गोलीबारी की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीएसपी टू दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया।इलाज के दौरान चाचा ललन यादव की मौत हो गई, जबकि प्रेम जीत कुमार और प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है, वही अपराधी भागने में सफल रहा है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
दानापुर से पशुपति शर्मा की रिपोर्ट