Desk:- रील बनाने के चक्कर में तीन दोस्तों की एक साथ जान चली गई दुखद घटना बिहार के सिवान जिले के दरौली की है. इस हादसे के बाद तीनों दोस्तों के परिवार में होली की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगरौली गांव के तीन दोस्त रितेश पांडे सनी तिवारी और सूरज तिवारी गाड़ी मरम्मती करने की बात कह कर घर से निकले थे और दरौली में सरयू नदी पर बने पीपा पुल के समीप यह लोग रेल बनाने पहुंच गए. खतरनाक स्टंट करने की वजह से तीनों सरयू नदी में डूब गए. डूबने की सूचना के बाद मौके पर मौजूद मछुआरों ने इन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.हादसे की सूचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, वहीं पुलिस के टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस हादसे के बाद होली की खुशी गांव में गम में बदल गई है