Patna :- ठंड को लेकर पटना के जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों के लिए विशेष आदेश निकाला है. इस आदेश के अनुसार पहली से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई 23 जनवरी तक स्थगित कर दी है.
इस आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 23.01.2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन 09.00 बजे पूर्वाह्न से 03.30 बजे अपराह्न के बीच ही संचालित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी का आदेश इस प्रकार है