Join Us On WhatsApp

हॉलीवुड की बड़ी एडवेंचर फिल्म 'जुमांजी 3' इस दिन होगी रिलीज

Hollywood's big adventure film 'Jumanji 3' will be released

हॉलीवुड की बड़ी एडवेंचर फिल्म ‘जुमांजी 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर आखिरकार बड़ा खुलासा किया है. फिल्म 11 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.वही सभी दर्शकों को यह फिल्म IMAX और बड़े फॉर्मेट्स में देखने को मिलने वाला है जहां  जिससे इसका एडवेंचर और भी शानदार बन जाएगा.बता दे की इस फिल्म के पहले दो पार्ट्स ने  धमाकेदार सफलता हासिल की थी जिसके बाद अब "द रॉक इस बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ लौट रहे हैं. इस बार करेन गिलन,केविन हार्ट,और जैक ब्लैक जैसे दमदार सितारे इस बार इस फिल्म में साथ में  साथ नजर आएंगे.

मालूम हो की निर्देशक जेक कासडन और निर्माता हीराम गार्सिया ने पहले ही फैंस को तीसरे पार्ट की झलक दिखा दी थी और अब आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है.बताते चले की ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ पहला पार्ट था जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 960 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी,वही दुसरे पार्ट की बात की जाए तो इस फिल्म ने  800 मिलियन डॉलर जैसा बड़ा नंबर क्रॉस कर दिया था. वही अब जिस तरह से इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच क्रेज है तो यह कहना गलत नहीं होगा की यह फिल्म धमाल मचाने की पूरी तैयारी में है,और उम्मीद है कि यह फैंस के बीच पुराने जादू को फिर से बिखेर देगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp