Patna:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू राबड़ी पर निशाना साधा है. पटना में एक साथ समारोह में शामिल हुए अमित शाह ने कहा कि मैं लालू यादव दिल से पूछना चाहता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो बताए. मोदीजी ने 10 साल में 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया है. मैं बिहार की जनता से कहने आया हूं कि आप फिर से NDA की सरकार बनाइये, इस बार हम चीनी मिल को भी चालू करेंगे. लालू यादव के शासन काल में बिहार चौपट हुआ है. केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड रुपए मिले थे, लेकिन जब मोदी की सरकार बनी तो बिहार को अबतक 9 लाख 23 हजार करोड रुपए मिले हैं.
अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से दोहराया कि दो बार मुझसे गलती हो गई थी अब कभी नहीं होगा, अब हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे. अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, ये मैं कैसे भूल सकता हूं. लालू राबड़ी राज की चर्चा करते हुए निशाना साधा.