पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। एक तरफ मतदाताओं को लुभाने के लिए केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा जारी है तो दूसरी तरफ सीट शेयरिंग को लेकर भी सभी दलों में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स चल रहा है तो दूसरी तरफ NDA घटक दल के नेता भी शांति से सीट शेयरिंग की बात करते नजर आ रहे हैं। हालाँकि इस बीच NDA में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से प्रेशर पॉलिटिक्स की खबरें जरुर आती हैं। बिहार विधानसभा के लिए सीट शेयरिंग पर अभी बात चल ही रही है।
सीट शेयरिंग के मुद्दे को अंतिम रूप देने का जिम्मा NDA ने भाजपा के पास छोड़ दिया है। इसी बीच बुधवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह गुरुवार को बिहार के रोहतास और बेगूसराय में NDA के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे। मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह बुधवार की शाम पटना आयेंगे और गुरुवार को वे रोहतास के डेहरी में NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें - 100 वर्षों तक PM रहें मोदी, तेजस्वी के बयान पर मांझी ने किया जोरदार पलटवार
डेहरी में अमित शाह शाहाबाद एवं मगध के दस जिलों के NDA नेताओं के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही दोपहर बाद गृह मंत्री बेगूसराय पहुंचेंगे जहां वे पटना और पटना के मोकामा समेत 20 जिलों के NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दिलीप जायसवाल ने बताया कि इसके बाद अमित शाह एक बार फिर 27 सितंबर को बिहार आयेंगे और उस वक्त वे बाकि बचे जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह NDA नेताओं के साथ मंत्रणा के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत कर अंतिम रूप देंगे।
यह भी पढ़ें - पार्टियां अपने आप को सनातनी कहती तो जरुर हैं लेकिन..., अररिया में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने PM को लेकर कहा...