Join Us On WhatsApp

Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...

Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...

Home Minister Samrat Choudhary reviewed various departments
Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...- फोटो : Darsh News

पटना: उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार पुलिस के विभिन्न प्रभागों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर EOU के परीक्षा शाखा भी जानकारी ली। उन्होंने EOU की परीक्षा शाखा को और अधिक मजबूत करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाओं से पूरे परीक्षा तंत्र पर सवाल उठने लगे। इससे परीक्षा तंत्र के साथ ही राज्य की छवि भी धूमिल होती है तथा मेधावी छात्रों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। परीक्षा लीक मामलों में शामिल संगठित गिरोहों, अधिकारी, कर्मियों एवं इनके सहयोगी तंत्र को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए EOU में परीक्षा शाखा का गठन किया गया है। परीक्षा शाखा राज्य में होने वाली परीक्षाओं के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखती है और उसमें शामिल होने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी कर रही है।

यह भी पढ़ें       -      अगर छूट गई फ्लाइट तो ट्रेन में तुरंत होगा इंतजाम, पटना एयरपोर्ट पर पहली बार की गई है वैकल्पिक व्यवस्था...

समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आने वाले दिनों में प्रस्तावित परीक्षाओं को कदाचार मुक्त संपन्न करवाने हेतु EOU की परीक्षा शाखा को और भी मजबूत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 9031829067 एवं ईमेल आईडी digeou-bih@gov.in जारी किया गया है जिस पर कोई भी सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें       -      बदल गए 13 जिलों के DM, राज्य मुख्यालय स्तर के कई पदाधिकारियों को भी मिली जिले की कमान...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp