बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में फैले असंतोष और नेताओं में खींचतान को खत्म करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह तीनदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। तीन दिनों के दौरे पर अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे साथ ही वे NDA के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे वहीं दो चुनावी सभा भी करेंगे। अमित शाह बिहार चुनाव को लेकर NDA और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायेंगे और बचे हुए समय में अधिक से अधिक चुनाव प्रचार की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें - BJP ने जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची, 5 CM के साथ 4 भोजपुरी स्टार भी करेंगे चुनाव प्रचार...
पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित अन्य कई नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें - चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुई खेसारी की पत्नी, अब ऐसे चमकाएंगे लालू की लालटेन...