पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले में एक निजी वाहन घुस गयी। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। एक जानकारी के अनुसार गृह मंत्री का काफिला एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था तभी एक निजी कार बीच में घुस गई। काफिला के बीच में निजी कार घुसते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गई जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार को रुकवाया और गृह मंत्री का काफिला एयरपोर्ट की तरफ बढ़ा।
यह भी पढ़ें - मानवता की राह पर बिहार की सरकार, सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को समय पर...
इस दौरान कुछ सेकंड के लिए काफिला को भी रुकना पड़ा। बता दें कि अमित शाह बिहार चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये हैं। आज वे अररिया और समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और उन्हें चुनावी टिप्स देंगे।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार की सरकार ने बदल दी महिलाओं की तकदीर, नीतीश कुमार की नीतियों ने बदली आधी आबादी की तस्वीर