पटना: बिहार चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गृह मंत्रालय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब तेज प्रताप यादव Y+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे। तेज प्रताप की सुरक्षा में अब CRPF की टीम लगाई जाएगी। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाई है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने कहीं भी हमला होने का हवाला देकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी। बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव को दूसरी पार्टी के समर्थकों ने रोक लिया था और नारेबाजी करते की थी। इस मामले में तेज प्रताप ने कहा था कि अगर वे मौके से किसी तरह से नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था और इसी आधार पर उन्होंने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी।
क्या होता है Y+ सुरक्षा
Y+ सुरक्षा में CRPF की टुकड़ी शामिल होती है। इसके तहत 11 कमांडो तैनात होते हैं जबकि पुलिस के 6 स्टैटिक जवान घर और आसपास में होते हैं वहीं 6 PSO अलग अलग शिफ्ट में सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालते हैं।
बता दें कि कथित प्रेम प्रसंग की वजह से पार्टी और परिवार से निकाले जाने केबाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और महुआ से खुद भी चुनाव लड़े। तेज प्रताप यादव महुआ से अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं वहीं उन्होंने विकास और रोजगार देने वाली पार्टी या गठबंधन को अपना समर्थन देने की बात भी कही है।