Daesh NewsDarshAd

1.25 लाख के उधार का चाय पी गए माननीय, जब पैसे देने की आयी बारी, तो..

News Image

Nalanda:- बिहार शरीफ जिला परिषद कार्यालय के माननीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी 1 लाख 25 हजार का चाय पी गए, पर जब पैसे देने की बारी आई, तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक दूसरे पर डालने लगे जिसकी वजह से चाय दुकानदार परेशान है.

  चाय दुकानदार कारू राम की मानें तो उनके दादा और परदादा भी बिहार शरीफ जिला परिषद के इस परिसर में चाय बेचते थे. आज वे स्वयं वर्षों से जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और अधिकारियों को चाय परोसते आ रहे हैं, पर पिछले 2 साल से वे अपने मेहनताना का इंतजार कर रहे हैं.बीते दो वर्षों में उन्होंने लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए की चाय का उधार दिया, जिसका भुगतान अब तक नहीं हुआ. यह बकाया वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष के साथ ही पूर्व के अध्यक्ष के काल का भी है. मैंने विश्वास करके चाय पिलाई, लेकिन अब हाल यह है कि उधार लेकर चाय बना रहा हूं. कब मिलेगा पैसा, ये खुद मुझे नहीं पता है.

 वहीं वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने स्वीकार किया कि परिषद में न केवल चाय विक्रेता बल्कि कई अन्य सेवाप्रदाता भी भुगतान की प्रतीक्षा में हैं. उन्होंने इस स्थिति के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है.

 चाय दुकानदार कालूराम को इस तरह का आश्वासन  काफी दिनों से मिल रहा है, पर यह पूरा नहीं हो पा रहा है, इसके बावजूद वह अभी भी जिला परिषद में उधार का पैसे लेकर चाय की सेवा दे रहा है..

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image