Desk :- खबर मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से है जहां धनतेरस की रात्रि में आभूषण कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख के आभूषण की डकैती की गई है, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है पर इस घटना की सूचना के बाद परिवार के साथ ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के हिलसा में एक आभूषण कारोबारी कृष्ण ठठेरा के घर परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की गई.उस दौरान घर पर आभूषण कारोबारी की बेटी और बहू मौजूद थी.
हथियार के बल पर बेटी-बहू दोनों को बंधक बनाकर डकैती की गई. कारोबारी के घर में रखे पलंग, अलमारी, पेटी और कई बक्सों को तोड़कर करीब 35 से 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और चार लाख नकद लूट लिए.कारोबारी की बेटी पुत्री सेजल कुमारी ने बताया कि धनतेरस को लेकर दोनों दुकान में के बिक्री के पैसे भाई और मां दोनों घर रखकर वापस दुकान गए. उसके तुरंत बाद हथियार के साथ अपराधी आ गए और हमे बंधक बना लिया, और सर दुकान का जेवर और नगदी लेकर फरार हो गये, स्पीच विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की.
इस सम्बन्ध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली कि आधा दर्जन बदमाश कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट किए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची फिर जांच में जुटी, मौके पर FSL की टीम से भी जांच कराई गई है. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.