Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के फतुहा में भीषण डकैती, 1 घंटे तक बंधक रहे परिवार वाले..

Horrible robbery in Patna's Fatuha

Fatuha :-पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गौरया स्थान में डकैती की बड़ी घटना हुई है. राजकुमार प्रसाद के मकान में हथियारबंद बदमाशों ने गृह स्वामियों को पिस्तौल का भय दिखा बंधक बनाकर घर से पांच हजार नगद समेत करीब पांच लाख सोने का जेवरात लूट कर फरार हो गया. 


इस सम्बन्ध में गृह स्वामी राजकुमार प्रसाद की पत्नी सोनी देवी ने बताई की बीते रात करीब डेढ़- दो बजे सात-आठ की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मेरे छत का ग्रिल काटकर मेरे घर मे घुस गया. सभी बदमाश अपना मुंह गमछा से ढके था. जिसके बजह से उसका पहचान नही हो पाया . ग्रिल कटने की आबाज सुनते हमारी नींद टूटी गई तो देखा कि दो बदमाश जो कि हाथ मे पिस्तौल लिए था उसमें से एक बदमाश मुझ पर पिस्तौल तान दिया तब तक सभी परिवार लोग जग गए थे . बदमाशों ने  सबसे पहले हम सभी लोगों को पिस्तौल का भय दिखा बंधक बना कर बैठा दिया. क़रीब  घण्टे भर तक घर के अंदर लूटपाट करते रहा. लूट के क्रम में बदमाशों ने  मेरे घर से पांच हजार नगद तीन सोने का चेन दो जोड़ा बाली अंगूठी तथा दो मोबाइल भी लूट कर ले गया. बदमाशों ने जाते - जाते यह भी धमकी दिया कि अगर तुम इस घटना की सूचना थाना को दिया तो इसका अंजाम बुरा होगा.

 लुटेरों को जाने के बाद हमने तत्काल इस बात की सूचना फतुहा थाना को दी सूचना मिलते ही फतुहा के थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के उदभेदन के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है साथ ही जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉड तीम को जांच बुलाया गया है.

रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp