Desk:- रेल कर्मियों की लापरवाही की वजह से आज एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें दो मालगाड़ी की टक्कर हो गई, इसमें दोनों ट्रेन के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर रेलखंड पर हुई है. इस रेलखंड पर सिर्फ माल गाड़ियां ही चलती है, अगर इस तरह का भीषण हादसा यात्री गाड़ी के बीच होती तो बड़े पैमाने पर यात्रियों के जान माल का नुकसान हो जाता.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के रेड सिग्नल पर एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी दूसरी मालगाड़ी इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आई और उसने पहले वाली मालगाड़ी को टक्कर मार दी जिसकी वजह से भयानक हादसा हो गया दोनों मालगाड़ी की इंजन पटरी से नीचे उतर गई.कई बोगियां भी क्षतिग्रस्त हुई है.
वहीं इस हादसे में दोनों मालगाड़ी के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर रेल के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं लेकिन जिस तरह का हादसा हुआ है उसमें कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी. उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी कैसे आ गई.