Daesh NewsDarshAd

पटना के नौबतपुर में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत..

News Image

Danapur - ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के  विशंभरपुर  गांव के  पास की है.

 मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरे एक ऑटो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. मौके पर चार की मौत हुई है जबकि कई अन्य घायल हैं.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image