चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच लगातार उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरूआत के कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. याद दिला दें कि, पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने भी उसे हरा दिया.
जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की उम्मीदें बांग्लादेश से थीं, लेकिन बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड से हार गई. इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रावलपिंडी में 5 विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र 112 रन के दमदार शतक की बदौलत 46.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. रचिन के अलावा टॉम लाथम ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली.
तो वहीं, आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की सिर्फ 11 पारियों में रचिन रवींद्र का यह चौथा शतक रहा. इस बीच बता दें कि, भारत के खिलाफ हार के बाद ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो गया था. अब तो सिर्फ आधिकारिक तौर पर मेजबान टीम के बाहर होने की पुष्टि हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी का मॉडल ऐसे तैयार किया गया है, जिसमें हर मैच लगभग नॉकआउट जैसा है. वहीं, टूर्नामेंट से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.