Daesh NewsDarshAd

आरा शहर के होटल विनायक को यूनियन बैंक ने कर दिया सील,जानें वजह..

News Image

Ara -शहर के चंदवा स्थित होटल विनायक को बैंक के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सील किया। मजिस्ट्रेट ने सील करने के बाद बैंक को चाबी हैण्ड ओवर किया।

 होटल सील करने की वजह बताते हुए यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक चंदन वर्मा ने बताया कि होटल विनायक पर लोन था, लेकिन लोन की राशि होटल मालिक अभयानंद तिवारी और उनके पुत्र भावेश तिवारी द्वारा नहीं चुकाया जा रहा था। अभयानंद तिवारी द्वारा एक करोड़ 88 लाख और उनके पुत्र भावेश तिवारी द्वारा 35 लाख का लोन यूनियन बैंक के पकड़ी शाखा से 2021 में लिया गया था, लेकिन इन्होंने एनपीए कर दिया। बैंक द्वारा कई बार इन्हें सूचना दी गई पर सूचना पर इन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण बैंक द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में इनके होटल को आज भौतिक रुप से सील करना पड़ा। वही बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों ने सामग्रियों की सूची तैयार कर जब्ती सूची बनाई।सील के बाद होटल के गेट पर उजला पेंट से लिखा गया कि यह संपति यूनियन बैंक का के अधीन बंधक है। 

 मुख्य प्रबंधक अमीर फैजल ने बताया कि होटल विनायक के मालिक द्वारा लोन नहीं चुकाने पर बार बार इन्हें कहा जा रहा था कि अपना ईएमआई जमा करे, लेकिन उनके द्वारा बराबर टाल मटोल किया जा रहा था। कई बार उनसे बातचीत की गई लेकिन उनका उद्देश्य लोन चुकाना नहीं था, जिसके कारण मजबूरन बैंक को सील करने की कार्रवाई की गईं।मौके पर मुख्य प्रबंधक अमीर फैजल, यूनियन बैंक पकड़ी शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, नन्द कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक संजय आचार्य, मजिस्ट्रेट, नवादा थाना से एएसआई मो शर्फुद्दीन समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

आरा से राजेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image