Gaya:- निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के इमामगंज प्रखंड के मल्हारी पंचायत के आवास सहायक रजनीकांत कुमार राय को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग आवास सहायक के द्वारा की जा रही थी और बड़े पैमाने पर वसूली भी हो रही थी. आवास सहायक के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर रंजीत यादव और अमित यादव नाम के दो ग्रामीणों ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.
गया से मनीष की रिपोर्ट