पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सपरिवार गया जी पहुंचे। लालू यादव अपने परिवार के साथ गया जी अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुंचे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव के के गयाजी में पिंडदान के ली जाने पर जदयू ने जबरदस्त तंज कसा है और लालू यादव को एक नसीहत भी दी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गया जी के नाम में ही श्रद्धा है जबकि लालू जी के नाम में खौफ। एक नाम लेने से जहां लोगों में श्रद्धा का भाव आता है तो लालू जी का नाम लेने से लोग खौफजदा हो जाते हैं। कहा जाता है कि गया जी के फल्गु नदी को सीता जी का श्राप था कि इसमें कभी पानी नहीं हो सकता लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागीरथी बेटा के रूप में फल्गु में पानी भी पहुंचाया और विश्व का सबसे बड़ा रबड़ डैम बनाया।
गया जी पितृपक्ष मेला में सरकार का अनुमानित खर्च 20 करोड़ रुपया है। 2014 में राजकीय मेला का दर्जा दिया गया। श्रद्धालुओं को पिंडदान जैसी पुनीत कार्य में कोई असुविधा न हो इसके लिए हर व्यवस्था की गई है। नीरज कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज आप सपिरवार गया जी में पिंडदान के लिए पहुंचे हैं, व्हीलचेयर पर जा कर सरकारी तंत्र की सेवा ले रहे हैं, कैसा लगा? सरकार की सुविधा मिल रही है। हमारी उम्मीद है कि आप अपने पितरों का सम्मान तो करिए ही लेकिन साथ ही साथ भ्रष्टाचार, वंशवाद, आपके जिस रणनीति की वजह से बिहार के लोग खौफजदा थे कम से कम आज उसका भी पिंडदान कर लीजियेगा। इससे आपको कम से कम आपको सुकून जरुर मिलेगा कि आपने जो राजनैतिक महापाप किया है उसका गया जी में जा कर फल्गु नदी में पिंडदान कर दिया नहीं तो आपको यह खलता रहेगा कि पितरों का पिंडदान तो कर दिया, अपने पाप का पिंडदान नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें - CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....