Daesh NewsDarshAd

सोनू सूद की वाइफ सोनाली की अब कैसी है तबीयत ? ये है हेल्थ अपडेट

News Image

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली हादसे का शिकार पिछले दिनों हो गईं थी. जिसके बाद से वह नागपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं. जानकारी के मुताबिक, सोनाली के साथ-साथ उनकी बहन सुनीता और भांजा भी इस हादसे में जख्मी हुए थे. ऐसे में अब सोनाली का हेल्थ अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, हॉस्पिटल ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए तीनों की हेल्थ अपेडट दी है.एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, स्टेटमेंट में लिखा है कि, 'सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजे को कल रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बजे मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. कथित तौर पर वे सड़क हादसे में घायल हुए थे. तीनों मरीज अस्पताल पहुंचने पर होश में थे और उनकी हालत स्टेबल थी. उन्हें कई खरोंचें आई थीं और अंदरूनी चोट के लिए जांच की गई, जिसमें कोई चोट नहीं पाई गई. उनके भतीजे को फर्स्ट एड के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. सोनाली सूद और उनकी बहन निगरानी में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है.'

हादसे को लेकर बताया गया कि, सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ नागपुर एयरपोर्ट से बायरमजी टाउन जा रही थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई जिसमें वे लोग घायल हो गए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि सोनाली, उनकी बहन सुनीता और उनके भांजे सिद्धार्थ को कई चोटें आई हैं. बता दें कि, इससे पहले सोनू सूद ने एएनआई से बात करते बताया था कि, 'वो अब ठीक हैं. ये मिरेकल है कि वो बच गईं. ओम साईं राम.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image