आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है. बता दें कि, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. ऑक्शन में कई देशों के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. सबसे पहले तो आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी शामिल हैं.
इधर, कैप्ड, अनकैप्ड और कितने एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, उसकी बात करें तो, रजिस्टर करने वाले कुल खिलाड़ियों में 320 कैप्ड (जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके) और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों ने भी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया. 320 कैप्ड खिलाड़ियों में 48 भारतीय और 272 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं.
इसके अलावा 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों में 152 ऐसे भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा थे. इसके अलावा 965 और अनकैप्ड भारतीय शामिल हैं. बाकी अंतर्राष्ट्रीय अनकैप्ड खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी और 3 ऐसे खिलाड़ी जो पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा थे, शामिल हैं. बता दें कि, आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में सिर्फ 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे.
किस देश के कितने खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
अफगानिस्तान- 29 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया- 76 खिलाड़ी
बांग्लादेश- 13 खिलाड़ी
कनाडा- 4 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 52 खिलाड़ी
आयरलैंड- 9 खिलाड़ी
इटली- 1 खिलाड़ी
नीदरलैंड- 12 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 39 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड- 2 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका- 91 खिलाड़ी
श्रीलंका- 29 खिलाड़ी
यूएई- 1 खिलाड़ी.
यूएसए- 10
वेस्टइंडीज- 33
जिम्बाब्वे- 8