War 2 Movie : फिल्म 'वॉर 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। वाईआरएफ (YRF) स्पाई यूनिवर्स की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब ‘वॉर 2’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ चुकी है। एड्रेनालाईन से भरपूर वाईआरएफ यूनिवर्स (Yash Raj Films) की फिल्म 'वॉर 2' ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और एक्स पर फिल्म के फर्स्ट रिव्यू से लग रहा है कि, ये 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है। फैंस इसे एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल पहलुओं से भरपूर एक 'थ्रिल राइड' बता रहे हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (NTR) के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ किया जा रहा है।
हालांकि, क्रिटिक्स के रिव्यू आनी अभी बाकी हैं। लेकिन 'X' पर फैंस के रिव्यू बेहद पॉजिटिव हैं। दर्शक एक्शन सीन्स के स्केल और ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Film 'वॉर 2' की कहानी ?
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2 यशराज फिल्म्स की लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का लेटेस्ट चैप्टर है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में कमबैक किया है, लेकिन इस बार दांव और भी ऊंचे हैं। कबीर बेकाबू हो गया है और भारत का सबसे खतरनाक खलनायक बनकर उभर रहा है। वहीं अपने अच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू में जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के रूप में नज़र आ रहे हैं जिन्हें कबीर को गिराने का काम सौंपा गया है। इसके बाद दुनिया भर में कई देशों में फैली एक चूहे-बिल्ली की दौड़ शुरू होती है, जिसमें ज़बरदस्त स्टंट, तनावपूर्ण आमना-सामना और एक भावनात्मक ड्रामा दर्शाया गया है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-ki-beti-deepshikha-ko-mila-swatantrata-divas-samaroh-mein-aamantran-pm-yuva-lekhak-yojana-ke-391860