Daesh NewsDarshAd

दरभंगा बस स्टैंड में भीषण आग, 5 यात्री बस हुई खाक..

News Image

Darbhanga:- खबर दरभंगा से है, जहां बस स्टैंड में भीषण आग लग गई, जिसमें पांच बसें जलकर खाक हो गई. आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. मिली जानकारी के अनुसार जिले के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में आग लग गई. जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते तबतक आग ने पांच बसों को अपने चपेट में ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे  अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी.

बता दें कि बस स्टैंड में खड़ी 5 बस जलकर खाक हो गया है। घटना सुबह 3 बजे हुई है.आग लगते ही साइड में खड़ी बसों को जल्दी जल्दी चालकों ने बस स्टैंड से निकाल कर सड़क पर लगा दिया।

इस सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें  पहले एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी लेकिन आग की चपेट पांच बसों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी पांच बस जल गई है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image