Darbhanga - खबर दरभंगा से है, जहां पेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई जिसकी वजह से लाखों के सामान की क्षति हो गई.गोदाम में पेंट का समान, पेंट, थिनर,कार्टन रखा हुआ था.
आगजनी की यह घटना यूनिवर्सिटी थाना के नाका टू के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के विषय गोदाम के ओनर ने बताया कि इसमें पेंट का सामान रखा था. कैसे आग लगी नहीं पता अभी आकलन करना मुश्किल है वही घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी अनुरोध प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन-चार गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट