Nawada :- होली से पहले शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहार में जगह-जगह पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.इस कड़ी में
नवादा जिले के रजौली समेकित जांच चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए मां विषहरी रथ नामक बस से 411.240 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है ।
पुलिस ने एक शराब तस्कर एवं बस के दो स्टाफ को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है। उत्पाद विभाग के SI बबलू कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें राहुल शर्मा, अरविंद राम और गुड्डू कुमार को पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि श्री विष हरि रथ बस Reg. No.-BR21P/9163 में से 237.240 Itrs. FL & 174.000 Beer की बरामदगी हुई। जाँच पड़ताल करने पर पता चला कि बस मे सवार राहल शर्मा के साथ दो अन्य व्यक्तियों ने झारखंड के रामगढ़ में शराब लोड किया था. इसकी जानकारी बस के ड्राईवर एवं खलासी को पहले से थी। बस के ड्राईवर एवं खलासी की मदद से ही रामगढ़ में शराब को बस में लोड किया गया था। इसके बदले उक्त बस के ड्राईवर अरविन्द राम एवं खलासी गुड्डु कुमार को 30000/- रू० भी देने की बात हुई थी । वहीं पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट