Aurangabad :- एक और देश और दुनिया के वैज्ञानिक चांद और अंतरिक्ष की यात्रा कर रहे हैं वहीं कई लोग अभी भी जादू टोना पर विश्वास करके खौफनाक घटना को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे ही एक घटना का खुलासा बिहार की औरंगाबाद पुलिस ने किया है जहां बच्चे की जन्म की चाहत में एक परिवार ने एक बुजुर्ग की बलि देकर उसके शव को होलिका दहन की आग में समर्पित कर दिया, काफी खोजबीन और अनुसंधान के बाद इस मामले का खुलासा किया है और एक नाबालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जिले के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि जानकारी दी.19 मार्च 2025 की संध्या में मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई थी कि होलिका दहन के दिन 13 मार्च को गुलाब बिगहा के 65 वर्षीय युगल यादव घर से निकले थे, जो अभी तक वापस घर नहीं लौटे हैं.लिखित आवेदन के आधार पर मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.इस टीम को बंगरे गांव के होलिका दहन सामग्री से किसी व्यक्ति के हड्डी मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने होलिका दहन वाले स्थान का निरीक्षण किया गया, जहां से अपहृत व्यक्ति का चप्पल बरामद हुआ और पास के पुलिया पर खून का निशान पाया गया.इसके बाद डॉग स्कवायड एफएसएल टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया. ट्रैकर डॉग खून का निशान और बरामद हड्डी वाले स्थान होते हुए रामाशीश रिकियासन के घर पर पहुंच गया, जहां पर रामाशीश रिकियासन मौजूद नहीं पाया गया. घर पर उपस्थित उसके साले धर्मेंद्र रिकियासन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.जिसमें धर्मेंद्र रिकियासन ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की.
धर्मेंद्र ने बताया कि सुधीर पासवान को बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसी स्थिति में वह उसके बहनोई से मिला जो तंत्र विद्या जानते थे, उन्होंने बच्चा होने के लिए नरबलि की बात की और उसी क्रम में युगल यादव का अपहरण कर कांड को अंजाम दिया गया.गर्दन काट कर तंत्र क्रिया की गई और धड़ को होलिका दहन में जला दिया गया. जांच के क्रम में विशेष टीम के जरिए होलिका दहन वाले स्थान का निरीक्षण के दौरान जले हुए शव की हड्डी बरामद हुई.कटे हुए गर्दन को उक्त अभियुक्त के बताए हुए जगह पर पुलिस के जरिए रात भर कुदाल से 1 फीट तक जमीन को खोदा गया. अगले दिन सुबह में डॉग स्वक्वाइड टीम को पुनः बुलाया गया उसके बाद खोदे हुए जमीन के पास के ही गेहूं के खेत से मृतक के सिर को बरामद किया गया.
पुलिस ने धर्मेंद्र की निशानदेही पर अपहृत व्यक्ति का साईकिल बरामद की. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.