वैशाली: वैशाली से इंसानियत को झकझोड़ने वाली एक खबर सामने आई है जहां कूड़े के ढेर से एक नवजात का शव बरामद हुआ। मामले की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं लोग अलग अलग बातें कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी निजी नर्सिंग होम में किसी ने अवैध तरीके से गर्भपात करवा कर शव कूड़े के ढेर पर फेंक दिया जिसे कुत्ते नोच रहे थे। घटना हाजीपुर के सदर अस्पताल रोड की है जहां कूड़े के ढेर से एक नवजात का शव बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने उस मां पर भी सवाल उठाये जिसने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के करीब दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने शव हटाया। हालांकि अब लोगों में चर्चा का विषय है कि आखिर किस कलियुगी मां ने इस तरह अपने बच्चे को 5 महीने तक गर्भ में रखने के बाद इस तरह से कूड़े के ढेर पर फेंक दी वहीं कानून की धज्जी उड़ाने वाले नर्सिंग होम पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी की याचिका पर कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, मकर संक्रांति के दिन...
मामले में मौके पर स्थित एक चाय दुकानदार ने बताया कि सुबह के समय एक महिला प्रतिदिन कचरा फेंकने आती है। उसने आशंका जताई कि उसी महिला ने नवजात के शव को कचरे के ढेर पर फेंका होगा जिसे कुत्तों ने नोचना शुरू कर दिया। हालांकि अब यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि जब तक लोगों की नजर पड़ी तब तक कुत्ते शव का एक पैर नोच कर खा गए।
यह भी पढ़ें - दोस्त को फोन कर कहा 'जा रही हूं, 'गुड बाय', पटना के हॉस्टल में छात्रा ने समाप्त कर ली अपनी जिंदगी...
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट