Join Us On WhatsApp

लगातार तीसरे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ाने रद्द, एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्रियों की भीड़ और हंगामा..

लगातार तीसरे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ाने रद्द, एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्रियों की भीड़ और हंगामा..

Hundreds of IndiGo flights cancelled for the third consecuti
लगातार तीसरे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ाने रद्द, एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्रियों की भीड़ और हंगामा..- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: देश की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो इन दिनों बड़ी परिचालन संकट से गुजर रही है। बुधवार को कंपनी की करीब 200 उड़ाने रद्द कर दी गई तो गुरुवार को भी करीब 180 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। इंडिगो विमान का परिचालन रद्द होने और विमान देरी से उड़ने की वजह से देश भर में एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है वहीँ यात्री कई एयरपोर्ट पर हंगामा भी कर रहे हैं।

एक जानकारी के अनुसार गुरुवार को इंडिगो ने मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट से करीब 180 उड़ानों को रद्द कर दिया है। मुंबई हवाई अड्डे पर आने वाली 41 और प्रस्थान करने वाली 45 उड़ानों सहित कुल 86 उड़ानों को रद्द किया गया है तो दूसरी बेंगलुरु एयरपोर्ट से 41 आगमन समेत कुल 73 उड़ाने रद्द की गई है। दिल्ली हवाई अड्डे पर भी 33 उड़ानों को रद्द की गई है। 

यह भी पढ़ें      -      अंडा से दूध तक.. मछली उत्पादन में भी.. बिहार उभर रहा देश के फ़ूड हब के रूप में...

बताया जा रहा है कि अपने पायलट के लिए उड़ान-ड्यूटी और आराम अवधि के नए नियमों के मद्देनजर अपनी उड़ानों के संचालन के लिए जरुरी चालक दल सदस्यों की कमी हो गई है। कई कारणों के एक साथ टकराने की वजह से इंडिगो की समय सारिणी ध्वस्त हो गई। इन कारणों से क्रू की भारी कमी, नए ड्यूटी टाइम नियम, तकनीकी खामियां इत्यादि सामने आ रही है। 

एक जानकारी के अनुसार 1 नवम्बर से लागू नए ड्यूटी टाइम नियम के तहत अब इंडिगो के पास क़ानूनी तौर पर उड़ान के लिए पायलट नहीं बचे हैं। कई पायलट का ड्यूटी टाइम रोस्टर के अनुसार खत्म हो चुका है। नए नियम में पायलट और क्रू मेम्बर के ड्यूटी करने का टाइम कम कर दिया गया है। इस वजह से इंडिगो को अब रोस्टर और शेड्यूल दुबारा तैयार करना पड़ा है लेकिन यह प्रक्रिया अभी स्थिर नहीं हो सकी है। 

यह भी पढ़ें      -      दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, इस योजना के तहत करने जा रही...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp