Danapur :- 6 महीना पहले ही विवाहिता की हत्या कर दी और जब नैहर वाले उससे बात करने या मिलने की कोशिश करते तो ससुराल वाले कोई न कोई बहाना बना देते थे. जब पुलिस में शिकायत हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
यह सनसनीखेज मामला पटना जिले के पालीगंज के पियरपुरा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने 6 महीने से लापता विवाहिता का शव जमीन के नीचे से बरामद किया। मृतका की शादी पिछले साल फरवरी में पालीगंज के पियरपुरा निवासी नंदकिशोर से हुई थी। परिवार वालों ने बताया कि वे लगातार अपनी बेटी से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नंदकिशोर हर बार बहाने बनाकर बात को टाल देता था।जब महीनों तक कोई संपर्क नहीं हुआ, तो मृतका के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
मृतक की बहन ने बताया कि 6 महीने से बातचीत नहीं करवा रहे थे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदकिशोर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 महीना से लापता युवती के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज की गई थी जिसकी निशानदेही पर पति को मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. इसमें पति नंदकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली थी जिसके बाद वह अपने पिता के पास गया और रात में जाकर गांव के ही एक नदी के किनारे गड्ढे कर शव को छिपा दिया था. उसकी निशानदेही पर शव को 6 महीने के बाद जमीन से गड़ा बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए एम्स लाया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट और छानबीन के बाद पता चल पाएगा कि हत्या का मुख्य वजह क्या रहा है और हत्या कैसे की गई है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट