Breaking :- बड़ी ही दुखद और दर्दनाक खबर बिहार के गया से है जहां एक हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया, दोस्त के मां की श्राद्ध कर्म से लौट रहे एक परिवार की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई जिसकी वजह से स्कॉर्पियो में सवार पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शाहबाजपुर गांव के रहने वाले किसान शशिकांत शर्मा अपनी पत्नी रिंकी देवी और बेटे सुमित आनंद एवं बालकृष्ण के साथ बिहार शरीफ में अपने दोस्त के मां की श्राद्ध में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो से गए हुए थे. वापसी के दौरान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में दखिनगांव के पास उनकी स्कॉर्पियो पुल से टकराकर बेकाबू हो गई और तालाब में जाकर गिर गई, जिसमें पति-पत्नी और दोनों बच्चों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो का ड्राइवर सिंटू कुमार गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था और वह जोर-जोर से बचाने को लेकर आवाज लगने लगा तभी पास के होटल संचालक कलेन्द्र कुमार को यह आवाज सुनाई पड़ी और वह मौके पर गया, और स्थिति देखने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी . जेसीबी मशीन की सहायता से स्कॉर्पियो को तालाब से बाहर निकल गया लेकिन तब तक पति-पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. इस मौत के बाद मृतक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम से कहा कि जब परिवार में कोई बचा ही नहीं तो फिर पोस्टमार्टम करने से क्या फायदा. वहीं मृतक शशिकांत की बूढी मां अब घर में बची है जो काफी दिनों से बीमार चल रही है और इस घटना की सूचना के बाद वह बेसुध पड़ी हुई है.