Bakhtiyarpur :-पटना जिला के बख्तियारपुर में पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अतिरिक्त दो अन्य युवक विभाग हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना के थम्भा और बाजितपुर गांव के बीच दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई.सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। वहीं एक बच्चा सहित तीन घायल हैं। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद डायल 112 प्रीति मौके पर पहुंची और घायल को बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि 112 गश्ती टीम को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पति पत्नी और उसके बच्चे को बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है और मृत दंपति को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं अन्य घायलों की जानकारी ली जा रही है। जिससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
बाइक सवार घायल दोनों युवक के शरीर पर चाकू लगने के निशान है। दोनों युवक की पहचान फुलेलपुर निवासी नवीन कुमार रंजीत कुमार के तौर पर हुई है।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद