Motihari :- प्रेम प्रसंग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है और जब उसके पति ने पुलिस में आवेदन देकर अपने बच्चे को वापस दिलाने की तो पत्नी ने ऐसा बयान दिया है कि उसके खुद के चरित्र पर ही सवाल उठने लगे हैं.
पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दतही गांव का है.यहां के चुनमुन राम की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामपुरवा की रहने वाली मनीषा कुमारी से 22 अप्रैल 2014 को हुई थी। शादी के 10 साल में उसके तीन बच्चे हैं.वह बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है, और समय-समय पर घर आते रहता है. इस बार होली में घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी मनीषा अपने मायके से तीनों बच्चों के साथ 18 साल के प्रेमी आकाश कुमार संग फरार हो गई है। इसके बाद चुनचुन राम ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर अपने बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. था lना में आवेदन देने के बाद पत्नी के प्रेमी के परिजन केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।वहीं उसकी पत्नी ने थाना में फोन करके खुद कहा कि बच्चों को वापस करने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि यह बच्चे उसके पति के नहीं बल्कि प्रेमी के हैं. शिकायतकर्ता पति की पत्नी की यह बात सुनकर पुलिस भी अपना सिर पकड़ ली है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि केस को कैसे सुलझाया जाए, शायद अब शिकायतकर्ता और बच्चे का डीएनए टेस्ट करना होगा जिसके बाद यह पता चल पाएगा कि महिला सही कह रही है या झूठ. वहीं बच्चों को लेकर महिला द्वारा दिए गए बयान के बाद आसपास के लोग भी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.