Daesh NewsDarshAd

अजब प्रेम की गजब कहानी:पत्नी से रेप के आरोप में पति को जेल

News Image

Samastipur :- पत्नी ने अपने पति पर रेप का आरोप लगाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है बिहार के समस्तीपुर जिले से, जहां 3 महीने तक पति-पत्नी के रूप में साथ रहने वाली प्रेमिका के कोर्ट में दिए बयान के बाद उसके प्रेमी से पति बने युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 पूरे मामले की बात करें तो समस्तीपुर जिले के रोसरा के रहने वाले 23 साल के गुड्डू कुमार का पड़ोस की ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग-अलग जाति के थे इसलिए परिवार के लोग इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे, इस वजह से दोनों नवंबर 2024 में घर से फरार हो गए और दिल्ली चले गए. लड़की के परिवार वालों ने लड़के पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत की थी. इस बीच प्रेमी प्रेमिका ने दिल्ली में ही शादी रचा ली और पति-पत्नी के रूप में रहने लगे.इस बीच लड़की प्रेग्नेंट की हो गई, और उसके परिवार वाले इस रिश्ते को अभी भी मानने को तैयार नहीं थे, उन लोगों ने घर में शादी का बहाना बनाकर लड़की को दिल्ली से वापस बुला लिया, और जब लड़की यहां आयू तो फिर उस पर इस रिश्ते को खत्म करने और अलग रहने का दबाव बनाने लगे. पुलिस ने लड़की का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया, जिसमें लड़की ने अपने परिवार वालों की बात मानते हुए बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ नहीं गई थी बल्कि उसे जबरदस्ती ले लिया गया था और शादी की गई थी. इस बयान के आधार पर लड़के को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image