Daesh NewsDarshAd

बांका में पति ने पत्नी की हत्या की, जानें वजह..

News Image

Banka :- खबर बांका जिला से है. यहां के शंभुगंज बाजार के खपड़ा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट - पीटकर मार डाला । मृतका खपड़ा निवासी अमित राम की 25 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी थी । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से अमित कुमार एवं मां रेणु देवी को हिरासत में ले लिया है।

 मृतका नेहा की मां बबीता देवी और पिता संजय राम सहित मायका से आए अन्य लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात पुत्री नेहा ने मायका से पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने की बात कही । पुत्री के कहने पर मोबाइल के पे फोन द्वारा दामाद को तीन हजार रुपये भी दिया । सुबह जब तैयार होकर जब पुत्री से मिलने खपड़ा गांव आने लगे तो दामाद ने खुद फोन पर नेहा के हत्या कर देने की बात कही । इतना कहते ही बबीता चीखने लगी कि पैसे के लिए हत्यारे दामाद और सास ने पुत्री को मार डाला । इधर पुलिस हिरासत में अमित राम ने बताया कि पत्नी का गैर मर्द से प्रेम - प्रसंग चल रहा था । लाख मना करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा था । इस आवेश में घटना को अंजाम दिया गया ।

मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना के दुर्गापुर निवासी संजय राम की पुत्री नेहा की शादी 2018 ई में खपड़ा निवासी अमित राम से हुई थी । जिसमें एक पुत्र अनुराग कुमार दो वर्ष का है। अमीत दिल्ली मे टाइल्स , मार्बल लगाने का काम करता है। पत्नी कभी ससुराल तो कभी मायका में रहती थी । दीपावली के चार दिन पहले अमित दिल्ली से घर आया था । ससुराल दुर्गापुर में छठ पर्व होने के कारण नेहा चार दिन पहले देवोत्थान एकादशी के दिन अमित के साथ शंभूगंज खपड़ा पहुंची । अमित के वृद्ध पिता नैरु राम से पूछने पर बताया कि तीन पुत्रों में अमित सबसे बड़ा है। शादी के बाद से ही वह अलग हो गया । बताया कि पिछले कुछ दिनों से अक्सर किसी बात को लेकर बेटा - पुतोहू  लड़ाई झगड़ा करता था । अचानक कैसे घटना हुई , इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

इस घटना में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। दारोगा अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । खपड़ा में एक माह के अन्दर हत्या की यह दूसरी घटना हुई है। इसके पहले 22 अक्टूबर को करसोप बहियार में खपड़ा निवासी वृद्ध दंपती अनिरुद्ध यादव एवं पत्नी चौरसिया देवी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दी थी.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image