Seikhpura - कथित रूप से पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, पर अतुल सुभाष की तरह ही देश में कई पति हैं,जो पत्नी और ससुराल की प्रताड़ना झेल रहे हैं। इसी तरह की प्रताड़ना से तंग एक पति अपने मां और पिता के साथ शेखपुरा के एसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है, प्रताड़ना का आरोप बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही पर है, वही SP ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
शिकायतकर्ता पृथ्वी राज सिन्हा की पत्नी बिहार पुलिस मे सिपाही हैं तथा दरभंगा जिला बल में प्रतिनियुक्त हैं। पृथ्वी पहले एचडीएफसी हरियाणा गुरुग्राम में नौकरी करते थे। सिपाही पत्नी ने जबरन पति को बैंक की नौकरी छुड़वा दिया। सिपाही बहू की सास मृदुला सिंहा शेखपुरा के शिक्षा कार्यालय में अनुसेवक के पद पर नौकरी करती हैं। सिपाही बहू अपने पति को माता-पिता के साथ रहने से मना करती है और शेखपुरा आकर पति से मारपीट करती है।
हाल की घटना में सिपाही बहू ने शेखपुरा के बंगालीपर स्थित ससुराल में आग लगाकर स्वयं अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ घर से भाग गई। एसपी से गुहार लगाने आई सास मृदुला तथा पति पृथ्वी राज ने बताया उसकी करतूत से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया और सिपाही बहू अपना फोन भी स्विच आफ किया हुआ है। मृदुला ने बताया एसपी से शिकायत के पहले शेखपुरा थाना में गुहार लगाने गई,मगर वहां बहू से सुलह करके रहने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया। वहीं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि स्थानीय थानेदार को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है और फिर दोषी पाए जाने पर कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट