Arwal:- बड़ा हादसा अरवल जिले में हुआ है जहां पति पत्नी और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है.
तीन लोगों के दर्दनाक मौत की यह घटना अरवल जिले के बंसी प्रखंड क्षेत्र के शादीपुर गांव में हुई. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपनी राधिका देवी बेटी रिंकू के साथ अपने खेत में चना काटने गए थे, इस दौरान तेज आंधी और बारिश आ गई जिससे बचने के लिए तीनों बगल में खलिहान में रखे गए गेहूं के पुआल के ढेर जाकर छिप गए.इसी दौरान आकाशीय बिजली पुआल के ढेर पर गिरी, जिससे पुआल की ढेर में आग लग गयी, और पति-पत्नी और उनकी बेटी इस आग में जल गए. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुआल के ढ़ेर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
हादसे की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. वह इस घटना से परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. रिंकू की शादी तय हो गई थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.