Begusarai :- बड़ी खबर बेगूसराय जिले से है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. तीन में से एक मौत के लिए पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
यह घटना जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मजोस डीह गांव की है, जहां एक ही परिवार की एक महिला एक पुरुष और एक लड़की की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के बालमुकुंद सिंह की पत्नी शीलू देवी और उनकी भतीजी राजेश सिंह की पुत्री काजल कुमारी के बीच 29 मार्च की शाम घर में झगड़ा हुआ था,जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार के लोगों ने आनन -फानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया, वही गांव के ही किसी ने पुलिस को हत्या कर अंतिम संस्कार करने की सूचना दी, इसके बाद 30 मार्च की शाम में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की. मौके से एक मोबाइल और फांसी लगाने वाले कपड़े को पुलिस ने जप्त किया, और बालमुकुंद को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने पूछताछ के लिए ले गई. थाने में ही बालमुकुंद की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बालमुकुंद को थाने में टॉर्चर किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वही इस मामले में जिले के एसपी मनीष कुमार ने तेघरा डीएसपी को पूरे मामले की जांच का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. पुलिस किसी भी तरह के टॉर्चर करने की बात को सिरे से नकार रही है.