Desk :- प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए बिहार का एक परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया. स्नान कर लौट के दौरान पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना के मठिया निवासी ओमप्रकाश आर्या और उनकी पत्नी पूर्णिमा अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिल्ली में रहते थे। 26 जनवरी को वे अपनी कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने आए। फिर स्नान करने के बाद वापस दिल्ली लौटने के दौरान हाइवे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.कोहरे के कारण उनकी डिवाइडर से टकरा गई और उल्टी दिशा में दूसरे रोड पर पहुंच गई, जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, और मौके पर ही पति-पत्नी और दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही चंपारण स्थित घर में चीख-पुकार मच गयी है। कानून प्रक्रिया के बाद डेड बॉडी को घर वापस लाया जा रहा है. परिवार के साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है.