Join Us On WhatsApp
BISTRO57

औरंगाबाद में पति-पत्नी का विवाद, तीन मासूम बच्चों की गई जान..

Husband-wife dispute in Aurangabad, three innocent children

Aurangabad :- पति-पत्नी के विवाद में तीन मासूम बेटियों बलि वेदी चढ़ी है, इसके बाद परिवार समेत पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.पूरा मामला औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र का है.

 मिली जानकारी के अनुसार पति से विवाद के बाद गुस्से की आग में जल रही पत्नी ने पहले अपने चार बच्चों को जहर खिलाया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। जहर खिलाने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि मां समेत दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों में दुधमुंही समेत तीन बेटियां शामिल है.रफीगंज स्टेशन पर ही मां ने चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। जहर खाने से पांचों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर छटपटाते देखकर रेल सुरक्षा बल(आरपीएफ) के जवानों और स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इलाज के दौरान सूर्यमणि कुमारी(5), वर्षीय राधा कुमारी(3) एवं शिवानी कुमारी(1) की मौत हो गई। वही डॉक्टरों ने रितेश कुमार(6) और उसकी मां सोनिया देवी(40) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान गोह प्रखंड में बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी चोनही देवी की बहु एवं रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी एवं उसके बच्चों के रूप में की गई है।सूचना मिलने पर मृत बच्चों के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान दोनों का रो-रो कर बेहद बुरा हाल था।  अस्पताल में सोनिया के देवर रामसूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात भाभी का भईया से झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह भईया रवि बिंद कहीं काम करने चले गए।  भईया के काम पर जाने के बाद जानकारी मिली कि भाभी सोनिया देवी अपने चारों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके नालंदा जाने के लिए रफीगंज स्टेशन चली गई है। भाभी के घर से स्टेशन जाने के कुछ ही घंटे बाद हमें वहां से सूचना मिली कि भाभी ने अपने चारों बच्चों के साथ जहर खा लिया है। जानकारी मिलने पर जब वें अस्पताल आए तो तीन बच्चों को मरा हुआ पाया। वही भाभी और एक भतीजा की हालत नाजुक देखा। वह दोनों को साथ लेकर बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद जा रहे है।       

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, एसआई इंदल कुमार दल बाल के साथ अस्पताल पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी ली। मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में लग गए है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि जवानों ने उन्हे सूचना दी कि रफीगंज स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं। सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे और पांचो को टेम्पो से इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला मां द्वारा चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लेने का है। इनमें तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक पुत्र रितेश कुमार और उसकी मां सोनिया देवी को हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में मां और बच्चा जिंदगी की जंग लड़ रहे है। वही मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp