Join Us On WhatsApp

मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कहा...

मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कहा...

I don't have a job...
मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कह- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले और नई सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी लगातार माफियाओं को लेकर लगातार कार्रवाई की बात कर रहे  हैं। एक बार फिर सोमवार को गया जी में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा बल्कि यह एक बदले हुए दौर में प्रवेश कर चुका है।

सम्राट चौधरी ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि पिछली सरकार ने मौजूद सुविधाओं का भी सत्यानाश कर दिया जबकि NDA की सरकार ने राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलना शुरू कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ राज्य के युवाओं को मेडिकल शिक्षा अपने ही जिले में मिलेगी बल्कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें      -         नए प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के नेताओं ने दी बधाई, संजय सरावगी ने केंद्रीय नेतृत्व...

सम्राट चौधरी ने इस दौरान कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि मेरे पास कोई और काम नहीं है, मेरा मुख्य काम अपराधी, माफिया और अन्य अवैध गतिविधियों को खत्म करना है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को स्थापित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसे लेकर राज्य में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। अभी सडकों से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है और यह आगे भी पूरी सख्ती से लागू रहेगा। 

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरकार या प्रशासन किसी जाति या धर्म विशेष को टारगेट नहीं कर रही बल्कि कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। अपराधी या माफिया चाहे किसी भी जाति किसी भी धर्म या किसी भी संप्रदाय से हो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

यह भी पढ़ें      -          IPRD के नए डायरेक्टर ने संभाला पदभार, कहा जनकल्याणकारी योजनाओं को...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp