पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य मंत्री और विधायकों ने बधाई दी। मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर पार्टी आलाकमान और सरकार में अन्य नेताओं ने जो भरोसा जताया है मैं उस पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें - गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष से बड़ा पद हमारे पास, CM नीतीश के खास विजय चौधरी ने प्रेम कुमार को लेकर कहा...
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा और विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य नियमावली के तहत सदन चलाऊंगा। उन्होंने कमजोर विपक्ष को संरक्षण देने के सवाल पर कहा कि मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को विश्वास में लेते हुए समान रूप लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विधानसभा के नियम कानून कायदे के अनुसार सदन का संचालन करूँगा।
यह भी पढ़ें - ऑटो से भी आधे किराए पर कर सकेंगे आवागमन, समीक्षा बैठक के बाद मंत्री किया बड़ा एलान...