Daesh NewsDarshAd

पटना की सड़कों पर उतरे IG और SSP, एक कार से 70 लाख जब्त..

News Image

Patna - नए डीजीपी विनय कुमार के निर्देश के बाद पूरे बिहार में चेकिंग अभियान तेज की गई है और इस अभियान में थानेदार के साथ ही SP, DIG और IG  रैंक के अधिकारी भी सड़क पर नजर आ रहे हैं. बीती शाम वाहन चेकिंग अभियान में पटना की आईजी गरिमा मलिक और SSP राजीव मिश्रा भी सड़क पर उतरे.


 इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक का र से 70 लाख कैश जप्त किया है, और आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी राशि पटना के ही एक जमीन कारोबारी का है पर पैसा ले जाने वाले इसका स्रोत नहीं बता सके, इसलिए अब आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है.इस चेकिंग के दौरान पटना जिले अथमलगोला से कफ सिरप, पालीगंज से हथियार मिले हैं.

 SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. किसी भी घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रही है, इसके साथ ही औचक निरीक्षण सीनियर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, इससे अब अपराधी छुपाने और भागने को मजबूर हो रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image