पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में एक तरफ आम आदमी और राजनीतिक दलों के नेता पुलिस और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर हॉस्टल प्रबंधन समेत डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ सतीश पर कई गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - गंभीर आरोपों से घिरे डॉ सतीश ने रद्द की प्रेस वार्ता, मीडिया के सवालों से भागते दिखे ASP अभिनव कुमार...
अब इस मामले में डॉक्टरों का एसोसिएशन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉ सतीश कुमार और प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के समर्थन में सामने आया है। IMA बिहार इकाई ने इस मामला के सामने आने के बाद अब उक्त हॉस्पिटल और उसके संचालक के लिए सुरक्षा की मांग की है। IMA बिहार इकाई ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को एक पत्र लिखा है और कहा है कि बीते दिनों एक महिला मरीज जिन्दगी और मौत से जूझती हुई अस्पताल में लाइ गई थी जिसका मानक के अनुसार इलाज किया गया। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। तीन दिनों के इलाज के बाद परिजन के रेफर करने की मांग पर उसे रेफर कर दिया और एक दूसरे अस्पताल में उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

IMA ने अपने पत्र में लिखा है कि छात्रा की मौत के बाद कुछ लोग और स्थानीय नेताओं ने इस संबंध में गलत जानकारी फैलाना शुरू कर दिया और अब अस्पताल के संचालक डॉ सतीश कुमार तथा हॉस्पिटल को मौखिक रूप से धमकी भी मिलने लगी है। लोग इस अस्पताल के संचालक डॉ सतीश को क्षति पहुँचाने की धमकी दे रहे हैं इसलिए डॉ सतीश और उनके अस्पताल समेत उसके सभी कर्मियों को सुरक्षा दी जाये।
यह भी पढ़ें - एक भी आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने दिया सख्त संदेश...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट