Sports Desk News : शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) की टेस्ट क्रिकेट ( Cricket ) में कप्तानी की शुरुआत किसी सपने से कम नहीं रहा है। युवा भारतीय कप्तान ( Young Indian Captain ) ने एजबेस्टन ( Edgbaston ) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ( England ) के खिलाफ शानदार शतक जड़कर देश का नाम रौशन नहीं बल्कि अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
गिल ( Gill ) ने इससे पहले हेडिंग्ले टेस्ट ( Headingley Test ) में भी सैकड़ा जमाया था और अब उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मुकाबलों में लगातार शतक जड़कर एक खास उपलब्धि हासिल की है। गिल अब उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच ( Test Match ) में शतक लगाए हैं। हालांकि, इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ विजय हजारे (दिल्ली और ब्रेबॉर्न, 1951–52) और अजहरुद्दीन (लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड, 1990) के नाम थी। इसके अलावा शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए विराट कोहली ( Virat Kohli ), विजय हजारे ( Vijay Hazare) और सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) के क्लब में एंट्री मार ली है। कप्तान शुभमन गिल 216 गेंद में 114 और रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) 67 गेंद में 41 रन बनाकर खेले हैं।
वहीं दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने 42 गेंद में 25 रन बनाए जबकि, शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur ) की जगह चुने गए नीतिश कुमार रेड्डी एक ही रन बना सके। जिसके बाद दोनों बल्लेबाज आखिरी सेशन में आउट हुए। तो वहीं, यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए हैं।