Join Us On WhatsApp

IND vs ENG: cricket के भगवान ने दी सलाह, England series के लिए कहा- बल्लेबाज के हाथ शरीर से...

IND vs ENG: cricket ke bhagwan ne di salah, England series k

Desk News : सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में बैटिंग के अनुभव को साझा किए और शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और करुण नायर को सुझाव दया है। उन्होंने कहा कि, फ्रंट-फुट डिफेंस और पॉजिटिव माइंड रखने पर जोर दें। इंडियन क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। हेडिंग्ले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने पर अपना अनुभव साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और करुण नायर को इंग्लैंड में अपनी बैटिंग को और बेहतर करने की सलाह दी है।

सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा-

शुरुआत में आपको ‘वी’ शेप में खेलना कि जरूरत है। जैसा कि, हमारे कोच हमें बताते थे। इससे किसी गेंद को छोड़ने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि, वी में खेलने आपकी नजरें और आपके शरीर का सेट-अप अलग होता है। इसलिए मैं चाहूंगा कि, बल्लेबाज शुरू में साइड पर रहे और अगर गेंद ऊपर की ओर पिच हो तो आगे बढ़कर खेलें।

तेज बॉलर के खिलाफ फ्रंट-फुट डिफेंस पर अवश्य ध्यान दें।

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड सीरीज पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'आपको तीन चीजों को पहचानना की  जरूरत है। क्या यह धूप वाला दिन है? क्या हवा चल रही है? क्या यह हरी छत है? क्या गेंद रुककर आ रही है या बल्ले पर आ रही है? फिर आप तय करते हैं कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। इंग्लैंड के फास्टबॉलर के खिलाफ फ्रंट-फुट डिफेंस पर बहुत ध्यान दें। डिफेंस मानसिकता के साथ मैदान में उतरनेवकी जरूरत नहीं है।

इंग्लैंड में अगर बल्लेबाज के हाथ शरीर से दूर होने लगते हैं, तो गेंदबाज उस लड़ाई को जीत रहा होता है। पारी के शुरुआती हिस्से में फ्रंट फुट डिफेंस महत्वपूर्ण हो जाता है, लेकिन डिफेंस मानसिकता के साथ मैदान पर न उतरें। आप पॉजिटिव रूप से बच सकते हैं। इसलिए रन बनाने के मौके से नहीं चूकना चाहिए और जब आप डिफेंसिव अप्रोच के साथ मैदान पर उतरते हैं, तो यह आपके फुटवर्क पर दिखाई देते है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp