Daesh NewsDarshAd

IPL 2025 : अब तक के मुकाबलों के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल...

News Image

आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस की नजरें प्वाइंट्स टेबल पर भी बनी हुई है. दरअसल, मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सहारे गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 152 रनों पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते जीत हासिल की, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. तो वहीं, शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप रही.

बता दें कि, अभिषेक शर्मा 18 और ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए, दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. ईशान किशन भी 17 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने 27 और नितीश कुमार रेड्डी ने 31 रन बनाए. अंतिम ओवरों में पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 152 तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी ख़राब हुई थी. साईं सुदर्शन (5) के बाद जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए. 16 पर 2 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की जीत सुनिश्चित की. सुंदर 29 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए.

वहीं, इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर थी, जीत के बाद टीम 1 पायदान ऊपर आ गई है. गुजरात की ये चार में से तीसरी जीत थी. 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट +1.031 है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स ही है, जिसने 3 में से 3 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह पहले ही 10वें नंबर पर थी. ये उसकी 5 मैचों में चौथी हार है, उसका नेट रन रेट (-1.629) बहुत नीचे जा चुका है. इसी के साथ SRH के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि, अभी पर्पल कैप सीएसके के नूर अहमद के पास है, जिन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image