IPL 2025 की तैयारियां तमाम खिलाड़ियों की ओर से पूरे जोश के साथ की जा रही है. ऐसे में एक के बाद एक मेगा ऑक्शन को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन को लेकर तारीखों का ऐलान तो कर ही दिया गया है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि, मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे.
बता दें कि, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी. ऑक्शन के लिए तमाम भारतीय प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा. तो आइए जानते हैं 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले भारतीय खिलाड़ी
केएल राहुल
ऋषभ पंत
इशान किशन
श्रेयस अय्यर
टी नटराजन
देवदत्त पडिक्कल
क्रुणाल पंड्या
हार्दिक पंड्या
हर्षल पटेल
अर्शदीप सिंह
वॉशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
खलील अहमद
दीपक चाहर
वेंकटेश अय्यर
आवेश खान
मुकेश कुमार
भुवनेश्वर कुमार
प्रसिद्ध कृष्णा.
बता दें कि, मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 320 कैप्ड और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से शामिल हैं. 320 में से 48 कैप्ड और बाकी 272 विदेशी कैप्ड प्लेयर्स शामिल हैं.